जेट एयरवेज के शेयरों में भारी गिरावट

Friday, Aug 10, 2018 - 04:54 AM (IST)

मुम्बई: जेट एयरवेज के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा कि उनके शेयरधारकों को इस समय पैसा गंवाना पड़ा है जिसकी वजह से वह अपने को ‘दोषी और शर्मिंदा’ महसूस कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि वित्तीय संकट से जूझ रही इस निजी एयरलाइन कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है। यह एक संपूर्ण सेवा विमानन कंपनी है। इसका शेयर 2 जुलाई के बाद से 12 प्रतिशत टूट चुका है। आज कारोबार के दौरान यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 286.95 रुपए पर आ गया। 

कंपनी का शेयर 5 जनवरी 2018 को 52 सप्ताह के उच्चस्तर 883.65 रुपए पर पहुंचा था। उस समय के बाद से आज यह 67.5 प्रतिशत नीचे है। एयरलाइन की वित्तीय सेहत और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के प्रस्ताव की चिंता के बीच जैट एयरवेज के चेयरमैन ने कहा कि सार्वजनिक धारणा सुधारने तथा नकारात्मक प्रचार को रोकने के लिए एक नई समिति गठित की जाएगी। गोयल ने कहा कि नई कार्यकारी समिति के जरिए कंपनी के बारे में सभी धारणाओं को सुधारा जाएगा। 

Pardeep

Advertising