Jet Airways ने पेश किया धमाकेदार ऑफर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः जेट एयरवेज लगातार सस्ते ऑफर्स पेश करके ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। यहां बाकी एयरलाइंस ऑफ सीजन में फ्लाइट में सीटें भरने के लिए छूट दे रही हैं, वहीं जेट एयरवेज ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए वेबसाइट पर बुकिंग कराने के लिए प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त मील की पेश कश कर रही है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य वेब बिक्री को बढ़ाना है। एेसा इसलिए क्योंकि जब टिकट वेबसाइट पर बुक की जाती है तब एयरलाइन को ट्रेवल एजेंट को कोई भुगतान या कमीशन अदा नहीं करना पड़ता। वर्तमान में, जेट एयरवेज के एक चौथाई टिकट वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बेचे जाते हैं।

क्या है ऑफर
'द बिलियन माइल्स फेस्टिवल' योजना के तहत ग्राहक प्रत्येक उड़ान में 1500 से 10000 मील तक सफर कर सकता है और लॉटरी में एक लाख मील की दूरी का विजेता बनने का मौका भी मिल सकता है। यह योजना सभी पुराने और नए सदस्यों के लिए खुली है। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए ग्राहक को टिकट बुक कराना होगा और मार्च तक यात्रा करनी होगी। जेट एयरवेज के मुख्य वाणिज्य अधिकारी जयराज शणमुगम ने कहा है कि 'द बिलियन माइल्स फेस्टिवल' न सिर्फ हमारा शुक्रिया करने का तरीका है और जेपी के मैंबरों की वफादारी के लिए है ब्लकि गैर-सदस्य मेहमानों का इस प्रोग्राम से जुड़ने का गर्मजोशी से आमंत्रण करने का तरीका है।

जेट प्रीविलेज लिमिटेड के एमडी मनीष दुरेजा का कहना है कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि लोगों की उड़ान भरने की आकांक्षा को पूरा करने के लिए एेसे अवसर पैदा करते रहें। 'द बिलियन माइल्स फेस्टिवल' में लाखों मैंबर्स को बोनस मील इकट्ठा करने का अवसर मिलेगा। इस नए प्रस्ताव से हमारे सदस्यों की यात्रा हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News