स्वतंत्रता दिवस पर Jet Airways का हवाई यात्रियों को तोहफा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 02:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में 9 दिन की फ्रीडम सेल पेश की है। ऑफर में यात्रियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 10 से 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह सेल 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक यात्रियों के पास 20 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स पर जाने का मौका है, जिसमें कुछ यूरोपियन देश भी शामिल हैं। इसमें दुबई, पैरिस, अबु धाबी, दोहा, सिंगापुर, हांग कांग, कुवेत, लंदन, कोलंबो, काठमांडू आदि घूमकर आने का मौका है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 फीसदी और घरेलू उड़ानों पर 10 फीसदी की छूट है।
ऑफर और शर्तें
जेट एयरवेज की सेल में आपको 7 अगस्त से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने होंगे। जेट एयरवेज के नेटवर्क पर बेस फेयर पर 30 फीसदी तक की छूट है। यह छूट प्रीमियर और इकॉनमी फ्लाइट्स पर है। यह एकतरफा और वापसी की टिकट के लिए है। जेट एयरवेज की प्रीमियर और इकॉनमी फ्लाइट्स पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है। यह सिर्फ वापसी की टिकट पर मिलेगी। ऑफर के तहत 30 सितंबर से पहले-पहले यात्रा पूरी होनी चाहिए।