नकदी संकट के बीच जेट एयरवेज ने ईसीबी की भुगतान वापसी में की देरी

Thursday, Mar 28, 2019 - 11:10 PM (IST)

नई दिल्ली: नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अस्थायी नकदी संकट के चलते उसने विदेशी कर्ज को लौटाने में विलंब किया है। 

हाल के महीनों में यह चौथा मौका है जबकि एयरलाइन ने ऋण का समय पर भुगतान नहीं किया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने कार्यशील पूंजी की जरूरत के लिए जो विदेशी वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) जुटाया था उसका भुगतान 28 मार्च को किया जाना था अस्थायी नकदी संकट के चलते इसमें देरी हुई है। कंपनी ने कहा है कि इस बारे में वह रिणदाताओं के संपर्क में है।  

Pardeep

Advertising