संकट से उबरने को जेट एयरवेज किराए पर दे सकती है 7 विमान

Sunday, Aug 19, 2018 - 12:59 AM (IST)

मुंबई: वित्तीय संकट में घिरी जैट एयरवेज अपने 7 ए.टी.आर. विमान ट्रूजैट को किराए पर देने के लिए बातचीत कर रही है। इससे जैट एयरवेज को अपनी लागत घटाने और अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी। उद्योग के सूत्रों के अनुसार इन विमानों की सब-लीजिंग दी जा सकती है। 

विमान के साथ इसका क्रू, मेंटीनैंस और इंश्योरैंस भी दिया जाएगा। रीजनल एयरलाइन ट्रूजैट के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। दोनों एयरलाइनों के बीच सौदा इस महीने होने की संभावना है। फुल सर्विस एयरलाइन जेट एयरवेज के पास 15 ए.टी.आर. विमान हैं जबकि जुलाई 2015 में शुरू हुई ट्रूजैट के बेड़े में सभी ए.टी.आर. विमान हैं।

Pardeep

Advertising