बिल गेट्स को पछाड़ कुछ देर के लिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने जेफ बेजोस

Friday, Jul 28, 2017 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और सी.ई.ओ. जेफ बेजॉस कल कुछ ही घंटों के लिए दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेजन के शेयर चढ़ने के बाद बेजॉस की संपत्ति बढ़कर 90.6 बिलियन डॉलर (करीब 5,81,697 करोड़ रुपए) हो गई और वह पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। हालांकि, दिनभर के कारोबार में उनके शेयर फिर से गिर गए और अमीरों की सूची में बिल गेट्स फिर टॉप पर मुकाम हासिल कर लिया।

कुछ घंटों के बाद ही फिर बिल गेट्स बने दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति
गुरुवार को शेयर मार्कीट खुलने के बाद अमेजन का शेयर 1.3 प्रतिशत चढ़कर 1083.31 डॉलर (करीब 69,548 रुपए) का हो गया, लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान इसमें गिरावट आई और मार्कीट बंद होते-होते अमेजन का शेयर 1,046 डॉलर (67,158 रुपए) पर आ गया। इस तरह, 89.8 बिलियन डॉलर (करीब 5,76,512 करोड़ रुपए) की अनुमानित संपत्ति के साथ बिल गेट्स कुछ घंटों के बाद ही फिर से अपना पॉजिशन हासिल कर लिया। हालांकि, बेजॉस अमीरों की सूची में शीर्ष पर बहुत देर तक टिक नहीं पाए, लेकिन उनके फिर से फोर्ब्स रीयल-टाइम रैकिंग में टॉप पर आने की संभावनाएं बनी हुई हैं। गुरुवार को मार्कीट बंद होने के बाद बेजॉस की संपत्ति गेट्स से महज 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 7062 करोड़ रुपए) ही कम थी।

संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान कर चुके हैं बिल गेट्स
संपत्ति के मामले में गेट्स के मुकाबले बेजॉस कहीं नहीं टिकते, बशर्ते गेट्स ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान में नहीं दे दिया होता। गेट्स ने अरबपतियों को अपनी कम-से-कम आधी संपत्ति दान में देने को प्रोत्साहित करने के लिए वॉरन बफेट के साथ चैरिटी इंस्टिट्यूशन गिविंग प्लेज की स्थापना की है। साल 2016 तक गेट्स ने इसमें 31.1 बिलियन डॉलर (करीब 1,99,677 करोड़ रुपए) दान कर चुके हैं। फोर्ब्स के आकलन के मुताबिक, गिविंग प्लेज पर दस्तखत नहीं करने वाले बेजॉस भी 2015 के अंत तक इसमें करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 642 करोड़ रुपए) दान कर चुके हैं।

Advertising