जीप हुई 6.40 लाख रुपए तक महंगी

Friday, Sep 15, 2017 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी फिएट क्रिसिलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) ने भारत में अपने जीप ब्रांड के सीबीयू की कीमतों में 6.40 लाख रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। एफसीए इंडिया ने जारी बयान में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर उपकर में की गई बढ़ोतरी के मद्देनजर उसे अपने वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से वृद्धि करनी पड़ी है।

जीपी सीबीयू की कीमतों में 2.75 लाख रुपए से 6.40 लाख रुपए की वृद्धि की गई है। उसने कहा कि इसी तरह से जीप कपास की कीमतों में 21 हजार रुपए से 72 हजार रुपए तक और फिएट कारों की कीमतों में 9,000 रुपए से 14,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

Advertising