जापानी अर्थव्यवस्था लगातार 8वीं तिमाही में वृद्धि की राह पर

Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:19 PM (IST)

तोक्योः जापान की अर्थव्यवस्था में दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह यह लगातार आठवीं तिमाही और 1980 के बाद सबसे लम्बा दौर है जबकि एशिया की यह प्रमुख अर्थव्यवस्था वृद्धि की राह पर बनी हुई है।

मंत्रिमंडलीय कार्यालय ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में समाप्त तिमाही में आर्थिक वृद्धि 0.1 प्रतिशत रही। यह 0.2 प्रतिशत के पूर्वानुमानों तथा इससे ठीक पहले की 0.6 प्रतिशत की वृद्धि से कम है। अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने 2017 में वार्षिक आधार पर 0.5 प्रतिशत वृद्धि की। इस दौरान देश में उपभोग और कंपनी निवेश दोनों बढ़ा। इसके साथ साथ निर्यात भी बढ़ा पर आयात में वृद्धि की रफ्तार अधिक रही। 

Advertising