एयरबैग्‍स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हुई बर्बाद, यह है वजह

Monday, Jun 26, 2017 - 04:40 PM (IST)

टोक्योः दुनिया की सबसे बड़ी कार एयरबैग बनाने वाली कंपनी टकाटा दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई है। कंपनी ने जापान व अमरीका में बैंकरप्सी प्रोटेक्‍शन फाइल की है। कारों में लगने वाले खराब एयरबैग्‍स की वजह से कंपनी को अब बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है। एयरबैग की खराबी के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 180 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

57 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्ज
टकाटा पर आरोप है कि कंपनी पिछले कई सालों से बड़ी ऑटो निर्माता कंपनियों को करोड़ों एयरबैग सप्लाई कर रही थी। इसके चलते टकाटा पर अब तक रिकॉल कॉस्ट की वजह से लगभग 9 अरब डॉलर (लगभग 57 हजार 600 करोड़ रुपए) की देनदारी आ गई है। अमरीका में इस कंपनी पर ढेर सारे मामले चल रहे हैं इसके चलते सिर्फ अमरीका में यह कंपनी लगभग 1 अरब डॉलर रुपए का भुगतान करने को तैयार हुई थी। इसके साथ ही कंपनी ने 160 करोड़ रुपए जुर्माने के तौर पर चुकाया।

इस केमिकल का प्रयोग होता था एयरबैग में
टकाटा दुर्घटना के दौरान एयरबैग को बाहर निकालने के लिए एमोनियम नाइट्रेट केमिकल प्रयोग करती है। लेकिन यह केमिकल कुछ वक्त के बाद मौसम के सर्द गर्म होने के चलते अपना प्रभाव खो देता है। जिसके चलते कई बार दुर्घटना के दौरान एयरबैग बाहर ही नहीं आता। टकाटा कई ऑटो निर्माता कंपनियों का करोड़ों रुपए की देनदार बनी हुई है। भारत में भी अब तक लाखों गाड़ियों टकाटा एयरबैग की खराबी के वजह से रीकॉल की जा चुकी हैं। 

Advertising