जन धन खातों पर संकट, 4 ट्रांजेक्शन पर फ्रीज हो रहे अकाउंट!

Monday, May 28, 2018 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई जन धन योजना के बारे में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार ट्रांजेक्शन पूरे होने पर ऐसे खातों को कई बैंक बंद कर रही हैं। वहीं एचडीएफसी, सिटी जैसे बैंक चार ट्रांजेक्शन पूरे होने पर उन खातों को खुद से ही रेग्युलर अकाउंट में तब्दील कर रहे हैं।

महीने में 4 बार फ्री ट्रांजेक्शन
जन धन खाते से महीने में चार बार फ्री ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं, जिन पर कोई भी बैंक किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगा सकता और उसके बाद पैसे निकालने पर चार्ज लगता है। बता दें कि खाता रेग्युलर होने का नुकसान यह है कि अगर फिर उन खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा गया तो बाकी ग्राहकों की तरह इन खाताधारकों पर भी पेनल्टी लगने लगती है।

फ्री ट्रांजेक्शन खत्म होने पर होती है मुश्किल 
वहीं खाता बंद होने पर अगर किसी ने शुरुआती कुछ दिनों में चार ट्रांजेक्शन पूरी कर ली तो फिर बाकी पैसे निकालने के लिए उसे अगले महीने का इंतजार करना होगा। वहीं खाताधारक ऑनलाइन सामान खरीदने, भीम ऐप से पैसे ट्रांसफर करने या रूपे कार्ड से पैसे देने में असमर्थ हो जाते हैं।

Supreet Kaur

Advertising