जम्मू कश्मीर बैंक ने कहा: 18 महीने तक कोई लाभांश नहीं

Monday, Oct 10, 2016 - 07:14 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर बैंक के चेयरमैन परवेज अहमद ने आज कहा कि घाटी में मौजूदा अशांति से वित्तीय हालात और जटिल हुए हैं और उन्होंने कहा कि अगले 18 महीने मुनाफे में कोई वृद्धि नहीं होगी जिसका मतलब होगा ‘कोई लाभांश नहीं, कोई कर प्रावधान नहीं और न ही सी.एस.आर. में कोई योगदान’।  

परवेज ने आज बैंक के चेयरमैन का कार्यभार संभाला। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक नरमी तथा मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते बैंकिंग उद्योग कठिन दौर से गुजर रहा है और बैंक को आने वाले महीनों में ‘गिरावट’ की आंशका है। उन्होंने कहा, ‘सितंबर के आंकड़े कुछ ही हफ्तों में आएंगे और कुछ आस्तियों के खराब प्रदर्शन के चलते हमें आने वाले समय में और गिरावट का अनुमान है यह गिरावट एक तरह से आने वाली तिमाहियों में जारी रहेगी।’ उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र की एनपीए की समस्या का जिक्र किया और कहा कि जम्मू कश्मीर के मौजदा हालात के कारण हालात और जटिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के लिए कम से कम अगले डेढ़ साल तक ‘न तो कोई लाभांश होगा, न कर प्रावधान होगा और न ही सीएसआर में कोई योगदान किया जाएगा।’ 

Advertising