GST संबंधी जम्मू-कश्मीर कल लेगा अंतिम निर्णय

Thursday, Jun 29, 2017 - 12:37 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू और कश्मीर सरकार राज्य में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने संबंधी कल अंतिम निर्णय लेगी। यह फैसला राज्य में सर्वदलीय सलाहकार समूह की बैठक के बाद लिया जाएगा। राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने यह जानकारी दी। जी.एस.टी. व्यवस्था को एक जुलाई से देशभर में लागू किया जाना है। जम्मू और कश्मीर अब अकेला राज्य बचा है जिसने अभी तक जीएसटी विधेयक को पारित नहीं किया है।

द्राबू ने कहा कि राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार जी.एस.टी. को लेकर पूरी रचि दिखा रही है और इसके लिए आम सहमति कायम करने के प्रयास में लगी है। राज्य में सर्वदलीय सलाहकार समूह का गठन पीडीपी के सांसद और राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग के नेतृत्व में गठित किया गया है। राज्य सरकार ने सर्वदलीय बैठक में जी.एस.टी. के बारे में कोई सहमति नहीं बन पाने के बाद इस समूह का गठन किया।
 

Advertising