जेतली का कृषि क्षेत्र में केंद्र-राज्य सहयोग बढ़ाने पर जोर

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 11:07 AM (IST)

मुंबई: केंद्रीय मंत्री अरुण जेतली ने देशभर में कृषि क्षेत्र के लिए एक समान नीतियां बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और उनकी आमदनी दोगुना हो सकेगी। जेतली ने वीडियो लिंक के जरिए कृषि क्षेत्र केंद्रित ऋणदाता नाबार्ड के 37वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जिसे लेकर केंद्र और राज्य दोनों चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) को लागू करने में जिस रुख से मदद मिली थी, उसे कृषि नीतियों के संदर्भ में भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था का यदि कोई ऐसा क्षेत्र है जिसे हम दुनिया और खुद के समक्ष सहकारिता वाले संघवाद के उदाहरण के रूप में पेश कर सकते हैं, तो वह कृषि क्षेत्र ही है। इससे लोगों को जी.एस.टी. से भी अधिक फायदा होगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News