नोटबंदी पर जेतली का बजाज को जवाब, कहा- मजाक उड़ाना आसान

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने नोटबंदी के फैसले पर कॉरपोरेट जगत द्वारा उठाए जा रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा नोटबंदी अभियान है जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार, काला धन और जाली मुद्रा की जड़ों पर प्रहार करना था।

जेतली ने कहा कि 86 फीसदी मुद्रा को चलन से बाहर करने को वापस लेने के अभूतपूर्व निर्णय के कुछ हफ्तों बाद ही मुद्रा की स्थिति को बहाल कर लिया गया था और बाजार में मुद्रा की कोई कमी नहीं है।

जेतली ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के नोट छपाई कारखाने और भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड एसपीएमसीआईएल ने नए बैंक नोट जारी करने के लिए लगातार बिना विराम के काम किया है। जेतली ने कहा कि नोटबंदी को लेकर आरोप लगाना या व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करना आसान काम है।

नोटबंदी का आइडिया ही नहीं था सहीः बजाज
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने गुरुवार को कहा 'अगर ख्याल या समाधान सही है तो वो जरूर काम करता है। अगर ऐसा नहीं हो रहा है, मसलन नोटबंदी, तो उसके अमल को दोष मत दीजिए।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News