जयप्रकाश एसोसिएट्स को चौथी तिमाही में 78.70 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः संकट में फंसी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स को वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 78.70 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। कंपनी को इससे पहले 2016-17 की इसी तिमाही में 1,882.40 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतिम तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के परिणाम की तुलना इससे पहले के वित्त वर्ष के साथ नहीं की जा सकती है क्योंकि उसने अपने सीमेंट कारोबार का बड़ा हिस्सा अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की एकल आय 1,834.11 करोड़ रुपए से गिरकर 1,674.20 करोड़ रुपए रह गई। कंपनी का कुल खर्च भी 3,046.30 करोड़ रुपए की तुलना में 1,750.60 करोड़ रुपए रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News