जनवरी में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी

Wednesday, Feb 07, 2018 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत बढ़कर 49,066 वाहनों पर पहुंच गई।  कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि आलोच्य माह के दौरान जगुआर ब्रांड के वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 14,066 इकाइयों पर पहुंच गई। 

लैंड रोवर ब्रांड के वाहनों की बिक्री इस दौरान चार प्रतिशत की तेजी के साथ 35 हजार इकाइयों पर पहुंच गयी।  जगुआर लैंड रोवर के निदेशक (ग्रुप सेल्स ऑपरेशन) एंडी गॉस ने कहा कि चीन में लगातार जारी मांग उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमें अब भी अपने मुख्य बाजारों ब्रिटेन और यूरोप में कड़े व्यापारिक शर्तों के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’  कड़े व्यापारिक शर्तों के कारण कंपनी की बिक्री ब्रिटेन में चार प्रतिशत तथा यूरोप में नौ प्रतिशत गिर गयी है। हालांकि मैक्सिको, भारत और ब्राजील जैसे बाजारों में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 6,551 इकाइयों पर पहुंच गई है। 

Advertising