शेयर, बांड जारी कर 4,500 करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाएगा J&K बैंक

Saturday, Aug 29, 2020 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र के जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने इक्विटी शेयर और बांड जारी कर 4,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बनायी है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू, तरजीही आवंटन, निजी नियोजन, पात्र संस्थागत नियोजन, ईएसपीएस या किसी अन्य अनुमोदित माध्यम से एक या अधिक किश्तों में 3,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी शेयर पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है।

निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय, प्रतिदेय, असुरक्षित, बेसल- III के अनुरूप, टिअर- II बांड को निजी प्लेसमेंट के आधार पर डिबेंचर के रूप में जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी बढ़ाने की भी मंजूरी दी। उसने कहा कि अभी इस योजना को शेयरधारकों की मंजूरी मिलना शेष है।



 

rajesh kumar

Advertising