जे.के. सीमेंट कंपनी उद्देश्य के लिये जुटाएगी रुपए

Friday, Jun 23, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली : जेके सीमेंट ने आज कहा कि वह अपनी दीर्घकालीन वृद्धि, कर्ज लौटाने तथा सामान्य कंपनी उद्देश्य के लिये बाजार से 1,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में कहा, एक हजार करोड़ रपये जुटाने के लिये निर्गम और शेयर या जीडीआर अथवा ए.डी.आर. जारी करने का निर्णय किया गया है।

इसमें कहा गया है कि कोष का उपयोग कंपनी की दीर्घकालीन वृद्धि, कर्ज को लौटाने, पूंजी व्यय समेत सामान्य कंपनी उद्देश्य तथा कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। हालांकि कोष जुटाने का निर्णय शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। शेयरधारकों की सालाना बैठक 29 जुलाई 2017 को होगी

Advertising