आईटीसीः मुनाफा 2.8% बढ़ा, आय 8% बढ़ी

Wednesday, Oct 26, 2016 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आई.टी.सी. का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 2500 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में आई.टी.सी. का मुनाफा 2431 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आई.टी.सी. की आय 8 फीसदी बढ़कर 13616 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में आई.टी.सी. की आय 12611 करोड़ रुपए रही थी।

सिंडिकेट बैंक का मुनाफा 75% घटा
सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 75.3 प्रतिशत घटकर 82.4 करोड़ रुपए पर आ गया। डूबे कर्ज के लिए प्रावधान दोगुना होने से बैंक का मुनाफा घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 332.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 6,574.93 करोड़ रुपए पर आ गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,670.19 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) कुल ऋण को दोगुना से अधिक यानी 7.72 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.72 प्रतिशत थीं।   तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. शुद्ध ऋण का 5.03 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.37 प्रतिशत था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च बढ़कर 864.14 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 440.29 करोड़ रुपए था। 

डाबर का मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डाबर का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 357.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में डाबर का मुनाफा 340.2 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डाबर की आय 1.1 फीसदी बढ़कर 1981.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में डाबर की आय 1959.4 करोड़ रुपए रही थी।

हीरो मोटो का मुनाफा 
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 27.7 फीसदी बढ़कर 1004.2 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 786.1 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की आय 15 फीसदी बढ़कर 8448.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की आय 7346.5 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का एबिटडा 1095.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1368.9 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का एबिटडा मार्जिन 14.9 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी रहा है। 

एचयूएल का मुनाफा 11.5% बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 1095.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 982 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 8480.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 8348.6 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एचयूएल का एबिटडा 1336.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 1404.7 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा मार्जिन 16 फीसदी से बढ़कर 16.6 फीसदी रहा है।

एच.डी.एफ.सी. का मुनाफा 13.8% बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. का मुनाफा 13.8 फीसदी बढ़कर 1827 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. का मुनाफा 1604.6 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. की आय 9.6 फीसदी बढ़कर 8063 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. की आय 7359 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. की प्रोविजनिंग 340 करोड़ रुपए से घटकर 95 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 52 करोड़ रुपए रही थी। एच.डी.एफ.सी. के मुताबिक 30 सितंबर 2016 तक लोन ग्रोथ 15.7 फीसदी बढ़कर 2.75 लाख करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली छमाही में कर्ज बांटने की ग्रोथ 20 फीसदी रही है। जुलाई-सितंबर तिमाही में 1939 करोड़ रुपए के कर्ज की बिक्री की गई है।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Advertising