ITC का मुनाफा बढ़ा, सिगरेट की सेल 87% घटी

Saturday, Oct 28, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः फाइनेंशियल ईयर 2018 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 5.6 फीसदी बढ़कर 2640 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 2500 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था वहीं, इस दौरान कंपनी की आय 6.8 फीसदी बढ़कर 10,314 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पिछले फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में आईटीसी की आय 9661 करोड़ रुपए रही थी।

आईटीसी का एबिटडा बढ़ा
साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईटीसी का एबिटडा 3630 करोड़ रुपए से बढ़कर 3761.5 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में आईटीसी का एबिटडा मार्जिन 37.6 फीसदी से घटकर 36.5 फीसदी रहा है।

सिगरेट की सेल घटी
कंपनी का कहना है कि दूसरी तिमाही के दौरान सिगरेट की सेल घटी है। इस दौरान सिगरेट सेल 4554.21 करोड़ रही, जबकि पिछले फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में सिगरेट सेल 8528 करोड़ रुपए रही थी। होटल बिजनेस में ग्रोथ फ्लैट रही है और इससे 300 करोड़ की आय हुई। एग्री बिजनेस में हल्की ग्रोथ रही और कंपनी को इससे 1967.41 करोड़ की आय हुई। पेपरबोर्ड बिजनेस से 1309 करोड़ रेवेन्यू आया। 

Advertising