बख्शी के साथ विवाद सुलझाना संभव नहीं: मैकडोनाल्ड्स

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: फास्टफूड चेन चलाने वाली कंपनी मैकडोनाल्ड्स ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एन.सी.एल.ए.टी.) को आज सूचित किया कि उसके उत्तरी एवं पूर्वी भारत के संयुक्त उपक्रम भागीदार विक्रम बख्शी के साथ विवाद सुलझाना संभव नहीं है। एन.सी.एल.ए.टी. ने इसके बाद दोनों पक्षों को आदेश दिया कि वे एक-दूसरे के खिलाफ दायर याचिका का जवाब एक सप्ताह के भीतर दें।

न्यायाधिकरण ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों से कहा था कि वे आपस में बातचीत कर 30 अगस्त तक विवाद को सुलझाने की कोशिश करें। सुनवाई के दौरान मैकडोनाल्ड्स के वकील ने कहा कि बख्शी के साथ विवाद सुलझाना संभव नहीं है। न्यायाधिकरण के चेयरमैन न्यायमूॢत एस.जे. मुखोपाध्याय ने सुनवाई की अगली तारीख 21 सितम्बर तय करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास सौहार्दपूर्ण हल की कोई उम्मीद नहीं है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News