इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना जरूरी: मारुति सुजुकी

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन उद्योग को विशेष रूप से सेमीकंडक्टर सहित इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि महंगे आयात पर निर्भरता कम करने और उत्पादों को किफायती बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने यहां वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के 64वें सत्र में कहा कि वाहन उद्योग सुविधा, सुरक्षा और विकसित हो रहे नियमों के पालन करने के चलते एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि आज ग्राहक विशेष सुविधाओं से युक्त तकनीक-संचालित अनुभव चाहते हैं और यह बदलाव वाहनों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक्स के इस्तेमाल में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहा है। ताकेउची ने कहा, ‘‘हमारी चुनौती इन नए जमाने की तकनीकों को भारतीय बाजार के लिए किफायती कीमतों पर विकसित करने की है।'' उन्होंने कहा कि मुख्य बात नवाचार में निहित है और गुणवत्ता से समझौता किए बिना उन्नत सुविधाओं को किफायती कीमत पर जोड़ने के तरीके खोजने होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News