संसद में बोले वित्त मंत्री, 10 लाख लोगों के खिलाफ एक्‍शन लेगा IT विभाग

Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेतली ने बुधवार को संसद में जानकारी देते हुए बताया कि इनकम टैक्‍स (आई.टी.) विभाग लगभग 10 लाख के खिलाफ कार्रवाई करेगा। नोटबंदी के बाद संदिग्‍ध ट्रांजैक्‍शन को लेकर इनकम टैक्‍स विभाग ने बड़े पैमाने पर लोगों को नोटिस जारी किया था। 

सरकार ने 18 लाख लोगों से मांगा था जवाब 
आई.टी. विभाग ने नोटबंदी के बाद 18 लाख लोगों से उनके ट्रांजैक्‍शन के बारे में जवाब देने को कहा था। विभाग को इन लोगों के ट्रांजैक्‍शन पर शक था। इसमें से 8.71 लाख लोगों ने इनकम टैक्‍स विभाग को जवाब दिया था। बाकी लोगों पर इनकम टैक्‍स विभाग कार्रवाई करेगा। 

एस.एम.एस. और ई-मेल से मांगा गया था जवाब 
आई.टी. विभाग ने नोटबंदी के बाद बैंक अकाऊंट से जुड़े डाटा का एनालिसिस करने के बाद 18 लाख से अधिक लोगों को एस.एम.एस. और ई-मेल भेज कर उनके ट्रांजैक्‍शन के बारे में जानकारी मांगी थी। इन लोगों को इनकम टैक्‍स विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन जवाब फाइल करने को कहा गया था।   
 

Advertising