‘ऑप्रेशन क्लीन मनी 2.0’ के लिए पोर्टल बना रहा IT विभाग

Tuesday, May 09, 2017 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ऐसे लोगों की जांच के लिए एक खास पोर्टल बना रहा है, जिन्होंने अपनी घोषित आमदनी से कहीं ज्यादा जमा किए हैं या बड़ी खरीदारियां की हैं। सी.बी.डी.टी. यह कदम ऑप्रेशन क्लीन मनी के तहत उठा रहा है। उस अभियान को नोटबंदी के मद्देनजर काले धन पर लगाम कसने के लिए शुरू किया गया था।

यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राजस्व विभाग की हालिया समीक्षा बैठक में रखा गया था। चर्चा की जानकारी रखने वाले एक उच्च अधिकारी ने बताया, ‘‘आई.टी. विभाग एक पोर्टल ‘ऑप्रेशन क्लीन मनी 2.0’ पर काम कर रहे हैं, जो खास इसी मकसद के लिए होगा। यह उन लोगों के लिहाज से विकसित किया जाएगा, जिनकी पहचान ऑप्रेशन क्लीन मनी के तहत हुई थी।’’ यह पोर्टल ऐसे लोगों और टैक्स अथॉरिटीज के बीच संवाद का जरिया बनेगा जिनकी पहचान ऑप्रेशन क्लीन मनी के तहत हुई थी और जिन्होंने अपनी घोषित आमदनी से कहीं ज्यादा जमा किए हैं । यह संवाद पैन कार्ड के जरिए होगा। डिपार्टमैंट इस प्रोसैस में मानव हस्तक्षेप की गुंजाइश यथासंभव कम रखना चाहता है और जोर ई-असैसमैंट पर है। अधिकारी ने कहा कि इस पोर्टल से टैक्स अथॉरिटीज और संदेह के घेरे में आए लोगों के बीच बिना जोर-जबरदस्ती के संवाद पर फोकस सुनिश्चित होगा। 

Advertising