Isuzu ने आज लांच की नई SUV MU-X, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत?

Thursday, May 11, 2017 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः जापानी कार मेकर इसुजु ने आज अपनी प्रीमियम SUV कार MU-X को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने कार का डीजल वेरिएंट ही लांच किया है। वहीं यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कंपनी ने इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए हैं।

इंजन
जानकारों की मानें तो इसुजु MU-X को सिंगल इंजन ऑप्शन में ही उतारा जाएगा। इसमें 3.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 177PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ऑल व्हील ड्राइव वाली इस SUV में 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जायेगा। कंपनी MU-X में 4x4 लो रेंज और 4x4 हाई रेंज का विकल्प देगी। इसका SUV का माइलेज 13.8kmpl होगा।

कीमत
कार की कीमत की बात करें तो यह 23 लाख से लेकर 25 लाख के बीच में है। बेस वेरिएंट की कीमत 23.99 लाख रुपए होगी। वहीं ऑल व्हील ड्राइव (4X4) वेरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी। इस कार का कड़ा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों से होगा।

फीचर्स
इसुजु MU-X में LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, टू-टोन फ्रंट और रियर बम्पर, ड्यूल-टोन आइवरी-ग्रे कॉम्बिनेशन, सॉफ्ट लैदर सीटें और सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग मिलेगी। कंफर्ट के लिए इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच फोल्ड और टंबल फंक्शन वाली सेकंड रो सीट, थर्ड रो में पावर आउटलेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी रो में एसी वेंट्स, रूफ माउंटेड 10 इंच का DVD मॉनिटर और क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 8 स्पीकर्स साउंड वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।

सेफ्टी फीचर्स
इसुजु ने डी-मैक्स वी-क्रॉस के मुकाबले अपनी नई SUV MU-X में सेफ्टी के लिहाज से 4-चैनल, 4-सेंसर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्यूल एयरबैग्स, फ्रंट सीटबेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स और लोड लिमिटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार में रियर पार्किंग कैमरा, दूसरी रो में तीन चाइल्ड सीट एंकर, और इंपेक्ट-सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर अनलॉक के साथ एयरबैग रिलीज़ की सुविधा दी जाएगी।

Advertising