बाजार में आ रहा 1000 रुपए का नोट! जानें Viral हो रही इस तस्वीर का सच

Wednesday, Mar 04, 2020 - 11:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: नोटबंदी के बाद से बाजार से गायब हुआ 1000 रुपए का नोट एक फिर चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आरबीआई 1000 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। इस नए नोट की तस्वीर  व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर पर खूब वायरल हो रही है। अगर आप भी इस खबर के झांसे में आकर ये मान गए हैं कि सच में आरबीआई ने 1000 रुपए के नए नोट जारी कर दिए हैं तो हम आपको इस खबर की सच्चाई बताते हैं। 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 1000 रुपए के नोट को जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको नोट से गांधी जी गाायब हैं और उनकी जगह केवल उनका चश्मा नजर आ रहा है, जिससे साफ होता है कि ये नोट फेक है और किसी पेंटर ने इसे बनाया है। PIB Fact Check ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि RBI ने 1000 रुपये का नया नोट जारी किया है, उस नोट की तस्वीर भी शेयर की जा रही है। जांच में यह साबित हो चुका है कि 1000 रुपये के नए नोट जारी नहीं हुए हैं। इसको लेकर जो खबर और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, वह फर्जी है। 

 

बता दें कि साल 2016 में 8 नवंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद रात 12 बजे के बाद से 1000 और 500 के नोटों का टेंडर कैंसिल कर दिया गया था। उसके बाद 500 के नए नोट जारी किए गए जबकि 1000 के नोट बंद कर दिए गए। उसकी जगह 2000 के नए नोट जारी किए गए। हालांकि इसके बाद से ही 1000 रूपए के नोटों को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं। 
 

vasudha

Advertising