IRCTC का Goa और South India दर्शन पैकेज

Sunday, Feb 07, 2016 - 12:46 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने दिल्ली और चंडीगढ़ से 4  ‘भारत दर्शन’ विशेष पैकेज शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत यात्री दक्षिण भारत और गोवा में लोकप्रिय धर्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
 
प्रत्येक पैकेज फरवरी मध्य से अप्रैल मध्य तक उपलब्ध है जिसमें शहर में बस से स्थलों तक आवागमन की सुविधा शामिल है। दिल्ली और चंडीगढ़ से 2-2 पैकेज की पेशकश की गई है और एक पैकेज 830 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की लागत पर उपलब्ध है।  
 
दिल्ली से प्रथम पैकेज के तहत यात्रा 14 फरवरी से शुरू होगी और 27 फरवरी को खत्म होगी। इसमें 13 रात्रि व 14 दिन की यात्रा में यात्रियों को गोवा, एर्नाकुलम, पद्मनाभन मंदिर (तिरवनंतपुरम), कन्याकुमारी, रामेश्वरम-रामनाथ मंदिर और तिरपति बालाजी ले जाया जाएगा।  
 
वहीं दिल्ली से दूसरे पैकेज के तहत यात्रा 16 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को खत्म होगी। इसमें तिरपति बालाजी, कामाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, रामनाथ मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, मैसूर और बेंगलूरू की यात्रा कराई जाएगी। 
 
Advertising