आईआरबी इंफ्रा को गुजरात में NHAI से मिला करोड़ों रुपए का ठेका

Monday, Mar 19, 2018 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से गुजरात में 2,043 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ने बंबई शेयर बाजार को दी नियामकीय जानकारी में कहा, कंपनी गुजरात में परियोजना के लिए पसंदीदा बोलीदाता बनकर उभरी है।

इस परियोजना के लिए कंपनी की बोली 2.043 करोड़ रुपए है। यह काम हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के तहत होगा। यह ठेका गुजरात में आठ लेन वडोदरा किम एक्सप्रेस-वे के 355 किलोमीटर से 378.74 किलोमीटर (पोडरा से वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे के वडोदरा खंड) के निर्माण के लिए है।      

Punjab Kesari

Advertising