राजकीय शोक के चलते IPPB की शुरूआत टली

Friday, Aug 17, 2018 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनके सम्मान में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा को देखते हुए भारतीय डाक पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की शुरूआत को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख जल्द तय की जाएगी। एक अधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 अगस्त को आईपीपीबी का शुभारंभ करना था। सूत्र ने बताया, 'अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके सम्मान में 7 दिवसीय राजकीय शोक के कारण भारतीय डाक पेमेंट बैंक को टाल दिया गया है। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।'

वाजपेयी देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिनकी सरकार ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी की 93 वर्ष की उम्र में कल एम्स में निधन हो गया। सरकार की देशभर में आईपीपीबी की 650 शाखाएं शुरू करने की योजना है। सरकार इस साल के अंत 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को आईपीपीबी सेवाओं से जोडऩे का प्रयास कर रही है। आईपीपीबी डाकघर शाखाओं के जरिए ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा।   
 

jyoti choudhary

Advertising