iPhone की बिक्री 35% घटी,  Apple ने कमाया प्रॉफिट

Wednesday, May 03, 2017 - 11:44 AM (IST)

सैन फ्रांसिस्‍कोः अमरीकी डिवाइस मेकर कंपनी एप्‍पल ने 1 अप्रैल को समाप्‍त हुए र्क्‍वाटर में 11 अरब डॉलर (करीब 71000 रुपए) का प्रॉफिट कमाया है। हालांकि कंपनी के लिए प्रॉफिट मशीन कहे जाने वाले आईफोन की बिक्री में इससे पिछले र्क्‍वाटर के मुकाबले 35 फीसदी घटी है। रेवेन्‍यू ग्रोथ धीमी रहने और आईफोन की बिक्री कम रहने से कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी टूट गए। 

एप्‍पल का रेवेन्‍यू 4.6 बढ़ा
एप्‍पल की ओर से जारी स्‍टेटमेंट के अनुसार, मार्च र्क्‍वाटर में कंपनी का प्रॉफिट 4.9 फीसदी बढ़कर 11 अरब डॉलर के ज्‍यादा रहा वहीं, कंपनी का रेवेन्‍यू 4.6 फीसदी बढ़कर 52.9 अरब डॉलर (3.40 लाख करोड़ रुपए) हो गया। कंपनी की ओर से अर्निंग के आंकड़े जारी होने के बाद उसके शेयर का भाव मार्केट ट्रेड के बाद करीब 2 फीसदी गिरकर 144.76 डॉम्‍लर पर आ गए।

iPhone, iPad की बिक्री घटी
कंपनी की ओर से जारी स्‍टेटमेंट के अनुसार, आईफोन की बिक्री 1 अप्रैल को समाप्‍त दूसरे कर्वाटर में 35 फीसदी गिरकर 5.08 करोड़ यूनिट रही गई। पहले र्क्‍वाटर में कंपनी ने 7.82 करोड़ आईफोन बेचे थे। इसी तरह, आईपैड की बिक्री र्क्‍वाटर बेसिस पर 32 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी गिरी है। अप्रैल को समाप्‍त कर्वाटर में कंपनी ने 89 लाख आईपैड बेचे थे, जो इससे पहले कर्वाटर में 1.3 करोड़ से ज्‍यादा था। वहीं, अप्रैल 2016 को समाप्‍त र्क्‍वाटर में कंपनी के आईपैड की बिक्री 1.02 करोड़ से ज्‍यादा थी। 

Advertising