चीन में घटी आईफोन की बिक्री, रिटेलर्स ने iPhone XS की कीमत 10500 रुपए घटाई

Wednesday, Mar 06, 2019 - 04:59 PM (IST)

शंघाईः चीन में आईफोन की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस वजह से ऑनलाइन रिटेलर्स को कीमतें घटानी पड़ रही हैं। सनिंग डॉट कॉम ने आईफोन एक्सएस के रेट में 148.95 डॉलर (10,500 रुपए) की कमी की है। सनिंग समेत दूसरे रिटेलर्स ने जनवरी में आईफोन के दूसरे मॉडल के रेट 192 डॉलर (13,500 रुपए) तक घटाए थे।

एप्पल के प्रोडक्ट्स पर 17800 रुपए तक का डिस्काउंट
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी पिनडुओडुओ ने भी 64जीबी के आईफोन एक्सएस की कीमत 148.95 डॉलर घटाई है। जेडी डॉट कॉम भी आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स समेत एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट पर 253 डॉलर (17,800) रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कंपनी ने पहली बार एप्पल के उत्पादों का छूट का ऐलान किया है।

एक्सपर्ट का कहना है कि कीमतें ज्यादा होने की वजह से ही नए आईफोन की बिक्री में गिरावट आई है। स्थानीय कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन काफी महंगा है और इसमें इनोवेटिव फीचर्स भी नहीं हैं।
 

पिछले दिनों एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी कहा था कि चीन में नए आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही। इसलिए कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान में 5.5 फीसदी की कमी की थी। रेवेन्यू गाइडेंस घटाने की घोषणा के अगले दिन एप्पल का शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में 10 फीसदी गिर गया था।

jyoti choudhary

Advertising