इप्का लैब का शुद्ध लाभ छह फीसदी गिरकर 250 करोड़ रुपए रहा

Saturday, Nov 13, 2021 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः औषधि निर्माता इप्का लेबोरेटरीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6.30 फीसदी घटकर 250.23 करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 267.07 करोड़ रुपए था। इप्का को जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में परिचालन से 1,544.43 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,361.10 करोड़ रुपए रहा था। 

कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर आठ रुपए का लाभांश देने का भी फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी के "निदेशक मंडल ने दो रुपए के अंकित मूल्य वाले हरेक शेयर को एक रुपए अंकित मूल्य वाले दो शेयरों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।" इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 16 दिसंबर को बुलाई गई असाधारण आम सभा में रखा जाएगा। इप्का ने कहा कि कंपनी के शेयरों की तरलता बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए भी इसे किफायती बनाने के मकसद से शेयर विभाजन का फैसला लिया गया है। 

jyoti choudhary

Advertising