IOC का शुद्ध लाभ 45 फीसदी गिरा

Thursday, Aug 24, 2017 - 07:10 PM (IST)

भोपाल: इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आई.ओ.सी.) के मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अंतर्राष्ट्रीय दामों में गिरावट के चलते हुए इंवैंट्री घाटे के कारण शुद्ध लाभ में 45 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। संस्थान के कार्यकारी निदेशक (कार्पोरेट कम्युनिकेशंस) सुबोध डाकवाले ने आज यहां संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया-अप्रैल से जून के बीच की समयावधि में शुद्ध लाभ 4549 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 8269 करोड़ रुपए था। 

उन्होंने दावा किया कि कंपनी को संचालन से आय में 19.6 फीसदी का इजाफा हुआ है, यह आय इस बार 1 लाख 28 हजार 191 करोड़ रुपए रही, जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष यह आय 1 लाख सात हजार 197 करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के दौरान इंडियन ऑयल ने 22.5 मिलियन टन उत्पाद बेचे, जिसमें निर्यात भी शामिल था।

Advertising