3 माह के निचले स्तर पर बाजार, निवेशकों के डूबे 1.77 लाख करोड़ रुपए

Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार को रुपए में आई बड़ी गिरावट के चलते शेयर बाजार पिछले तीन माह के निचले स्तर पर बंद हुआ। शेयरों में हुई बिकवाली ने भारतीय शेयर बाजार की चाल को बिगाड़ कर रख दिया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

सेंसेक्स 550 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35,976 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक यानी 1.4 फीसदी गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में दबाव दिखा, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हलकी तेजी रही।

निवेशकों के डूबे 1.77 लाख करोड़ रुपए
बाजार में गिरावट से बुधवार को निवेशकों 1.77 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,45,42,638.89 करोड़ रुपए था। वहीं, बुधवार को बीएसई का कुल मार्केट कैप 1,77,815.57 करोड़ रुपए घटकर 1,43,64,823.32 करोड़ रुपए हो गया।

मिडकैप में दबाव
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 164.26 प्वाइंट्स यानी 1.11 फीसदी लुढ़ककर 14,676.48 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरा। बैंक निफ्टी 0.67 फीसदी टूटकर 25,197.80 के स्तर पर, ऑटो इंडेक्स 1.60%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.72%, आईटी इंडेक्स 0.94%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.20% तक गिरा है। 

किन शेयरों में गिरावट
दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी 6.7-2.9 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।

रुपए में गिरावट रोकने के विकल्पों पर वित्त मंत्रालय की आरबीआई से बातचीत जारी है। सरकार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए डॉलर स्वैप विंडो खोलने पर विचार कर रही है। एनआरआई के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम पर भी विचार किया जा रहा है।
 

jyoti choudhary

Advertising