इन 8 कंपनियों में निवेशकों ने कमाए 86 हजार करोड़, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

Sunday, Apr 08, 2018 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्लीः शीर्ष दस कंपनियों में आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप ) में पिछले सप्ताह करीब 86,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेस (टी.सी.एस.) के बाजार पूंजीकरण में हुआ।

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन और इंफोसिस को छोड़कर बाकी बची 8 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकण में 85,998.28 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। टी.सी.एस. का बाजार पूंजीकरण 19,219.45 करोड़ रुपए बढ़कर 5,64,657.41 करोड़ रुपए जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 17,071.89 करोड़ रुपए बढ़कर 5,76,294.88 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की बाजार हैसियत 15,973.11 करोड़ रुपए बढ़कर 2,31,860.78 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी की हैसियत 10,412.70 करोड़ रुपए बढ़कर 2,78,150.79 करोड़ रुपए हो गई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी का पूंजीकरण 8,604 करोड़ और 8,109.66 करोड़ रुपए बढ़कर क्रमश : 2,97,763.40 करोड़ और 4,98,958.01 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 5,736.02 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,18,043.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है और एचडीएफसी का पूंजीकरण 871.45 करोड़ बढ़कर 3,06,618.03 करोड़ हो गया। 

वहीं , दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि के दौरान ओएनजीसी का पूंजीकरण 1,154.99 करोड़ रुपए कम होकर 2,27,019.93 करोड़ रुपए जबकि इंफोसिस की हैसियत 1,113.90 करोड़ रुपए कम होकर 2,46,652.02 करोड़ रुपए रहा। देश की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एफडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस, एस.बी.आई. और ओ.एन.जी.सी. का स्थान रहा। बीते सप्ताह सैंसेक्स 658.29 अंक यानी 1.99 प्रतिशत और निफ्टी 217.90 अंक यानी 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

jyoti choudhary

Advertising