एयरलाइन स्टॉक्स ने दिया झटका, 3 दिन में निवेशकों के डूब गए 10,050 करोड़

Monday, May 07, 2018 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरलाइन कंपनियों के स्टॉक्स ने इस महीने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। इस महीने सिर्फ 3 दिन के कारोबार में एयरलाइन स्टॉक्स 20 फीसदी तक टूटे हैं। फ्यूल कॉस्ट में बढ़ोतरी और इंटरग्लोबल एविएशन के कमजोर तिमाही नतीजे ने निवेशकों के सैंटीमैंट्स पर असर डाला है। तीन लिस्टेड एयरलाइनों में से जैट एयरवेज और स्पाइसजेट ने अभी तक अभी तक 2017-18 के लिए अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए हैं।

बजट कैरियर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने 2 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73 फीसदी घटकर 117.64 करोड़ रुपए रह गया। फ्यूल कॉस्ट में बढ़ोतरी और फॉरेन एक्सचेंज लॉस की वजह से मार्च क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा घटा है। 

क्रूड प्राइस में तेजी का प्रेशर
विशेषज्ञों के मुताबिक ग्लोबल क्रड ऑयल प्राइस में तेजी की ङ्क्षचता से एयरलाइन कंपनियों के प्रॉफिट पर दबाव बन सकता है। मई महीने के तीन ट्रेङ्क्षडग सैशन में बी.एस.ई. पर इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक 15.57 फीसदी टूटा है। जैट एयरवेज का स्टॉक 20 फीसदी गिरा है जबकि स्पाइसजेट में उतार-चढ़ाव का ट्रैंड है।

इंटरग्लोब एविएशन के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद स्पाइसजेट के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट आई लेकिन कारोबार के अंत में स्टॉक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।

इंटरग्लोबल एविएशन, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के शेयरों में गिरावट से इस महीने में अभी तक निवेशकों के 10,050 करोड़ रुपए डूब गए हैं।

सैमको सिक्युरिटीज के फाऊंडर एंड सी.ई.ओ. जिमीत मोदी का कहना है कि इस हफ्ते एयरलाइन स्टॉक में कमोजरी देखी गई है, जो हाल के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट है।
 

jyoti choudhary

Advertising