शेयर बाजारों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ निवेशकों की संपत्ति 2.87 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

Thursday, May 23, 2019 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के 40,000 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचने के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बढ़त दिखाए जाने के बाद शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। 

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दोपहर के कारोबार में 900 अंक से अधिक बढ़कर 40,012.35 अंक पर पहुंच गया। एक समय सेंसेक्स 40,124.96 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी के रुख के साथ ही बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,87,028.80 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,53,56,153.14 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। 

बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर शेयरों का बाजार पूंजीकरण 1,50,69,124.34 करोड़ रुपए पर था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बृहस्पतिवार को यस बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी रही।

jyoti choudhary

Advertising