बाजार की शानदार रिकवरी से मालामाल हुए निवेशक, एक दिन में कमाए 6.32 लाख करोड़ रुपये

Saturday, Mar 21, 2020 - 12:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी के रुख से निवेशकों की संपत्ति 6,32,362.29 करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 6,32,362.29 करोड़ रुपये बढ़कर 1,16,09,143.29 करोड़ रुपये हो गया।  

 

शुक्रवार से पहले चार दिन की भारी गिरावट में शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति को 19.49 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इन चार दिनों में सेंसेक्स में 5,815.25 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 18.58 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए। दरअसल कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण अर्थव्यवस्था के समक्ष आसन्न संकट से जूझने के लिये दुनिया भर की सरकारें राहत उपायों की घोषणा कर रही हैं। इससे वैश्विक बाजारों को राहत मिली और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आयी।

 

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सर्वाधिक तेजी रही और इसका शेयर करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी और एशियन पेंट्स में भी तेजी रही। सिर्फ एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट में रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में एक कार्य बल गठित करने की घोषणा की थी। यह कार्य बल कोरोना वायरस महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद निकट भविष्य में आवश्यक कदमों की घोषणा करेगा।  विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्य बल शीघ्र ही कुछ ठोस प्रस्ताव के साथ सामने आ सकता है। 
 

vasudha

Advertising