म्यूचुअल फंडों में निवेश की तेजी 2018 में भी बनी रही, परिसंपत्ति 3 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

Monday, Dec 24, 2018 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में उतार-चढाव के बावजूद खुदरा निवेशकों के मजबूत समर्थन से म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंध के तहत जुटी परिसम्पत्तियों (एयूएम) में 2018 में 3 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। उद्योग को उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) नवंबर 2018 अंत तक 13 प्रतिशत बढ़कर 24 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी। दिसंबर 2017 के अंत में एयूएम 21.26 लाख करोड़ रुपए थी। साल के दौरान निवेशकों की संख्या में भी 1.3 करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है।

हालांकि, उद्योग विशेषकों का मानना है कि दिसंबर अंत तक के एयूएम के अंतिम आंकड़े नवंबर की तुलना में कुछ कम रह सकते हैं। इसकी वजह लिक्विड फंडों में निवेश में गिरावट है। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बिक्री एवं वितरण विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, 'तिमाही अंत के रुख और अग्रिम कर के भुगतान को ध्यान में रखते हुए हमें उम्मीद है कि उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 23-23.5 लाख करोड़ रुपए के आसपास रहेगी।' 2017 में उद्योग के एयूएम में 32 प्रतिशत यानी 5.4 लाख करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई थी।

jyoti choudhary

Advertising