परिवहन में आया इंफ्रा क्षेत्र का 71% निवेश

Monday, Oct 10, 2016 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में पिछले साल 53 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ जिसमें परिवहन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 71 फीसदी रही। उद्योग सगंठन एसोचैम ने पिछले साल के निजी तथा सरकारी निवेशों के आंकड़ों के आधार पर आज जारी एक अध्ययन पत्र में यह बात कही है। उसने कहा कि दोनों तरह के निवेश मिलाकर पिछले साल देश में कुल 53 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। ‘भारत में अवसंरचना निवेश का विश्लेषण’ नामक इस अध्ययन पत्र में कहा गया है, '(परिवहन के बाद) दूसरे स्थान पर विविध सेवाएं हैं जिनमें भंडारण एवं वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन तथा अन्य सेवाएं शामिल हैं। देश के विभिन्न राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए कुल निवेश का 13 प्रतिशत विविध सेवाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया गया। इसके बाद दूरसंचार (5 प्रतिशत), थोक एवं खुदरा व्यापार (5 प्रतिशत), सूचना प्रौद्योगिकी (4 प्रतिशत) तथा होटल एवं पर्यटन (2 प्रतिशत) का स्थान है।'

अध्ययन पत्र के अनुसार, वर्ष 2010 से 2015 के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश में 10 प्रतिशत सालाना की वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2010 इस क्षेत्र पर 32 लाख करोड़ रुपए निवेश किए गए थे जो पिछले साल बढ़कर 53 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान परिवहन क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश 13 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ा है। वहीं, विविध सेवाओं के लिए यह दर 6.5 प्रतिशत, दूरसंचार के लिए 5 प्रतिशत, थोक एवं खुदरा तथा होटल एवं पर्यटन के लिए दो-दो प्रतिशत और आईटी के लिए एक प्रतिशत रही है। 

Advertising