इन्टेक्स का हैंडसेटों के निर्यात से 100 करोड़ रुपए की आमदनी का लक्ष्य

Sunday, Sep 25, 2016 - 02:56 PM (IST)

मुंबईः घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी इन्टेक्स विदेशी बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी का चालू वित्त वर्ष में निर्यात से अपनी आय कई गुना बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य है। इन्टेक्स के निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी राजीव जैन ने कहा, ‘‘पिछले साल दिसंबर तक हम अंतर्राष्ट्रीय कारोबार नहीं कर रहे थे। आज हम हर महीने भारत से 40,000 हैंडसेटों का निर्यात कर रहे हैं। दिसंबर तक यह संख्या बढ़कर 1,00,000 मासिक हो जाएगी। इस साल अंतर्राष्ट्रीय कारोबार से हमारी आय 100 करोड़ रुपए पर पहुंचेगी।’’   

कंपनी की मौजूदगी नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश, वियतनाम, स्पेन में है। कंपनी ने पिछले साल निर्यात से 7-8 करोड़ रुपए की आय दर्ज की थी। दिल्ली की यह कंपनी रूस, पश्चिमी अफ्रीका और स्कैंडिनेवियाई देशों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है। जैन ने कहा, ‘‘हम यूरोप में भी संभावना तलाश रहे हैं लेकिन वह प्रतिस्पर्धी बाजार है जहां आपको अपने गुणवत्ता मानक कायम करने होंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं।’’ 

Advertising