इन वजहों से नहीं मिलती आपको नौकरी

Tuesday, Jul 05, 2016 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: साक्षात्कार लेने वालों से आंख से आंख मिलाने से कतराना, बात करते हुए अटकना, बहुत अधिक बोलना और पिछले नियोक्ता के बारे में गलत बातें बोलना, कुछ एेसे कारण हैं जिनकी वजह से उम्मीदवार को किसी नौकरी के लिए खारिज कर दिया जाता है। टाइम्सजॉब्स के एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। इसमें कहा गया है कि किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार में बातचीत के अलावा अन्य कारण महत्वपूर्ण होते हैं। बातचीत से अलग कारण कई बार अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं। 

 

इस अध्ययन में शामिल करीब 60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने कहा कि बातचीत के अलावा दूसरे कारणों से उनका चयन नहीं हो पाया। इन कारणों में गर्मजोशी से हाथ न मिलाना भी शामिल है। करीब 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें कम्पनी ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान वे रुचि नहीं दिखा रहे थे, 32 प्रतिशत का कहना था कि देरी से आने से वजह से उनका चयन नहीं किया गया। वहीं 30 प्रतिशत ने कहा कि साक्षात्कार लेने वालों से आंख न मिलाने की वजह से भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। वहीं 25 प्रतिशत उम्मीदवार इस प्रक्रिया में इसलिए सफल नहीं हो पाए क्योंकि सही तरीके से कपड़े आदि पहनकर नहीं गए थे। करीब 10 प्रतिशत ने कहा कि गर्मजोशी से हाथ मिलाने व बैठने के तरीके की वजह से उनका चयन नहीं हो पाया।   

 

साक्षात्कार के दौरान बातचीत का सवाल है, तो करीब 40 प्रतिशत का कहना था  कि बात करते करते अटकना उनको खारिज किए जाने की वजह रहा। वहीं 30 प्रतिशत ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान वे कुछ अधिक बात करते रहे, जिसकी वजह से उनका चयन नहीं हो पाया। इसके अलावा कम्पनी के बारे में जानकारी की कमी तथा पिछले नियोक्ता के बारे में गलत बातें करने की वजह से भी उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल पाती है। सर्वेक्षण में 700 कार्यरत पेशेवरों की राय ली गई। 

Advertising