टियर-2 शहरों में बढ़ीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानेंः AAI

Thursday, May 10, 2018 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के मझोले (टियर -2) शहरों में हालिया महीनों में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में तेज वृद्धि हुई है। वाराणसी में मार्च माह के दौरान सालाना आधार पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में सर्वाधिक 98.6 फीसदी की तेजी आई। भारतीय विमनपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों में उड़ानों की वृद्धि दर क्रमशः 5.6 और 7.3 फीसदी रही। दोनों हवाईअड्डों में पहले ही क्षमता में कमी की समस्या बढ़ रही है।

एएआई के अनुसार, देश में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 9.4 फीसदी वृद्धि देखी गई। इस अवधि के दौरान अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के आवागमन में भी 10.4 फीसदी बढ़ोत्तरी देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य अवधि के दौरान मझोले शहरों में कोयम्बटूर में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में 83.1 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा गुवाहाटी में 23.5 प्रतिशत और लखनऊ में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सरकार ने हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए पिछले सप्ताह लखनऊ हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल बनाने की मंजूरी दी है।          
 

Supreet Kaur

Advertising