अमरीका में ब्याज दरें बढ़ीं, नए शिखर पर डाओ जोंस

Thursday, Dec 14, 2017 - 08:55 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीका के फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं। अब अमरीका में ब्याज दरें 1.25 फीसदी से बढ़कर 1.5 फीसदी हो गई हैं। फेडरल रिजर्व का कहना है कि इकोनॉमी की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। इसी के चलते फेड ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान भी 2.1 फीसदी से बढ़ाकर 2.5 फीसदी कर दिया है। वहीं अगले साल अमरीका में 3 बार और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान है।

फेडरल रिजर्व की चेयरमैन, जेनेट येलेन ने कहा कि अर्थव्यवस्था के आकलन के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला हुआ है। महंगाई दर के 2 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है और चरणों में ब्याज बढ़ाने से रोजगार बढ़ेगा। साथ ही टैक्स सुधार लागू होने से ग्रोथ की रफ्तार और बढ़ेगी।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 80.6 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 24,585.5 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 13.5 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 6,875.8 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,662.9 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising