PPF, NSC, SSY और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरों में आज हो सकता है बदलाव!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पोस्ट ऑफिस और अन्य छोटी बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद आज, 30 सितंबर 2025 को वित्त मंत्रालय द्वारा की जा रही समीक्षा के बाद होगी। नई दरें अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए लागू होंगी।
पिछले बदलाव और वर्तमान स्थिति
पिछली बार दरों में बदलाव जनवरी-मार्च 2024 में हुआ था। इस साल आरबीआई ने कुल 1 प्रतिशत की रेपो दर कटौती की है, जिससे कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें घटा दीं। हालांकि, अभी तक छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं आया है।
दरें तय करने का फॉर्मूला
श्यमला गोपीनाथ कमिटी की सिफारिशों के अनुसार, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 10 साल के जी-सेक सेकेंडरी मार्केट यील्ड पर आधारित होती हैं, जिसमें 25 बीपीएस का प्लस स्प्रेड जोड़ा जाता है। उदाहरण के लिए, पीपीएफ के लिए 24 जून से 24 सितंबर 2025 तक औसत यील्ड 6.411% रही, प्लस 25 बीपीएस जोड़ने पर दर 6.66% बनती है, जबकि वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1% मिल रहा है।
मौजूदा ब्याज दरें (जुलाई-सितंबर 2025)
- सेविंग्स डिपॉजिट: 4%
- 1 साल टाइम डिपॉजिट: 6.9%
- 2 साल: 7%
- 3 साल: 7.1%
- 5 साल: 7.5%
- 5 साल रेकरिंग: 6.7%
- सीनियर सिटिजन: 8.2%
- मंथली इनकम: 7.4%
- एनएससी: 7.7%
- पीपीएफ: 7.1%
- किसान विकास पत्र: 7.5% (115 महीने में मैच्योर)
- सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2%