SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर ब्याज दरें बढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है।  बैंक ने 1 करोड़ रुपए से कम राशि‍ वाली टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। अब एक साल से लेकर 3 साल तक के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा। नई दरें 28 मई से लागू हो गई हैं।

एफडी पर SBI की ब्याज दरें
बैंक के मुताबिक 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक 1 करोड़ रुपए से कम के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर अब 6.65 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा, पहले इस पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। इसी तरह 2 वर्ष से 3 वर्ष के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज की दर को बढ़ाकर 6.65 फीसदी किया गया है, पहले यह दर 6.60 फीसदी थी।
PunjabKesari
वरिष्ठ नागरिकों को भी फायदा
वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधि के दौरान 1 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। अब वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष से 2 वर्ष की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 6.90 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी और 2-3 वर्ष की अवधि के लिए 7.10 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News