इन्टेल 5.4 अरब डॉलर में टावर सेमीकंडक्टर का अधिग्रहण करेगी

Wednesday, Feb 16, 2022 - 09:56 AM (IST)

अमेरिकाः इन्टेल ने इस्राइल की टावर सेमीकंडक्टर का 5.4 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इससे कैलिफोर्निया की चिप क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

इन्टेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पैट गेलसिंगर ने मंगलवार को कहा कि टावर के अधिग्रहण से कंपनी को अपने नए ‘फाउंड्री’ कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी। कंपनी का फाउंड्री कारोबार अन्य कंपनियों के लिए माइक्रोप्रोसेसर का विनिर्माण करता है। 

तेल अवीव की कंपनी टावर की एनालॉग चिप बनाने में विशेषज्ञता है जिसका इस्तेमाल कारों, मोबाइल उपकरणों, औद्योगिक, चिकिस्ता और सैन्य क्षेत्रों में होता है। 

jyoti choudhary

Advertising