खाद विक्रेताओं को जारी किए दिशा निर्देशः धर्मेंद्र सिंह चौधरी

Wednesday, Nov 30, 2016 - 01:22 PM (IST)

नई दि्ल्लीः खाद आपूर्तिकर्ता कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक देने निर्देश दिए गए। इस दौरान शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

जिला कृषि अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि थोक व खुदरा विक्रेता जिन कंपनियों व थोक विक्रेताओं के प्राधिकारपत्र धारित हैं, उन्हीं का व्यवसाय करें। अगर बिना प्राधिकारपत्र के किसी फर्म का व्यवसाय करते मिलने पर कार्रवाई करते हुए लाइंसेस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी व्यवसायियों से प्राधिकार पत्र लाइसेंस पर अंकित कराने के निर्देश भी दिए हैं। बिना प्राधिकार पत्र के कंपनियां व थोक विक्रेता खाद आपूर्ति करेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। जिला कृषि अधिकारी ने बहादुरगंज के एक थोक खाद विक्रेता की दुकान से लिए गए दो नमूने फेल होने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया। उन्होंने किसानों से खाद विक्रेता से खाद लेने के बाद कैश मेमो जरूर ले लें। किसी तरह की शिकायत हो तो उन्हें सीधे अवगत कराएं।

Advertising