नहरों की जगह इस्पात के पाइप से करेंगे सिंचाई जल आपूर्तिः गडकरी

Friday, Dec 15, 2017 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नहर प्रणाली की जगह सिंचाई के लिए अब इस्पात के पाइपों का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कदम नवाचार को बढ़ावा देने तथा भूमि अधिग्रहण का खर्च कम करने पर केंद्रित है। परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री ने मोरक्को के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यहां कहा कि भारत अफ्रीकी देश के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के एक भाग में हमारे पास काफी पानी है जबकि दूसरा हिस्सा पानी की कमी के संकट का सामना करता है। जल संरक्षण यहां महत्वपूर्ण है और हम इसी कारण नवाचार तथा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दे रहे हैं। हमने निर्णय लिया है कि नहर की व्यवस्था के बजाय अब सिंचाई के लिए इस्पात के पाइप से जल की आपूर्ति करेंगे।’’     

Advertising