आस्ट्रेलिया को 300 टन आम का निर्यात करेगी इनोवा एग्री

Thursday, May 11, 2017 - 04:35 PM (IST)

बेंगलूरू: कर्नाटक की इनोवा एग्री बायो पार्क कंपनी को आस्ट्रेलियाई सरकार से करीब 300 टन भारतीय आम प्रसंस्करण करने और उसे वहां निर्यात करने की मंजूरी मिली है।

कंपनी ने कहा है ये आम गामा किरणों से उपचारित कर के आस्ट्रेलिया के स्वच्छता मानकों के अनुसार वहां भेजे जाएंगे। कंपनी ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि आस्ट्रेलिया के लिए आम की खेप भेजने का काम अगले सप्ताह शुर होगा। कंपनी के निदेशक डा. के एस रवि ने बताया कि ये आम कोलार जिले के मालुर स्थापित उसके केंद्र से उपचारित कर के भेजे जाएंगे। कंपनी की गामा विकिरण सुविधा का इस्तेमाल अन्य निर्यातक यूरोप और पश्चिम एशिया के बाजारों में भेजी जाने वाली कृषि एवं बागवानी फलसों के उपचार के लिए करते हैं। इससे पूर्व इनोवा एग्री ने 55 टन अल्फांसो, बनगनपल्ली और केसर आम अमरीका को और 16 टन यूरोप को निर्यात किया था।

Advertising